बेंगलुरु, 16 मार्च, (वीएनआई) जनता दल सेक्युलर के वरिष्ठ नेता दानिश अली के आज बसपा में शामिल होने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा है कि दानिश अली ने यह कदम पार्टी अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा और उनकी सहमति के बाद उठाया है।
कुमारस्वामी ने एक ट्वीट में लिखा, जेडीएस के राष्ट्रीय महासचिव दानिश अली बीएसपी में शामिल हो गए। एचडी देवगौड़ा और मेरी सहमति के बाद उन्होंने ऐसा किया है। यह जेडीएस और बीएसपी की रणनीति का एक हिस्सा है। लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए दोनों दलों ने सोच-समझकर यह राजनीतिक निर्णय लिया है।
गौरतलब है मायावती की बहुजन समाज पार्टी में जेडीएस के वरिष्ठ नेता दानिश अली आज शामिल हो गए। गौरतलब है कि दानिश ने ही लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में जेडीएस और बीएसपी के बीच गठबंधन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में जेडीएस और बीएसपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!