पासीघाट, 03 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज कांग्रेस के घोषणापत्र में राजद्रोह की धारा को हटाने के वादे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के साथ है या फिर देशद्रोहियों के साथ है।
प्रधानमंत्री मंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने देश को गाली देने वालों के लिए भी एक योजना बनाई है। भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले, तिरंगा जलाने वाले और आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने वालों से भी कांग्रेस को सहानुभूति है। भारत के संविधान को न मानने वालों को भी बचाने का वादा कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार तो दूसरी तरफ झूठे वादों वाले नामदार हैं। उनका घोषणापत्र भी झूठ से भरा होता है, इसे घोषणापत्र नहीं ढकोसलापत्र कहना चाहिए। मोदी ने रैली में लोगों से पूछा कि क्या आप इस चौकीदार से खुश हैं? पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव संकल्प और साजिश, भ्रष्टाचार और भरोसे के बीच का चुनाव है। आपकी परंपरा, परिधान का सम्मान करने वालों और अपमान करने वालों के बीच यह चुनाव होना है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने कार्यकाल में देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए हमने 18 हजार गांवों और 3 करोड़ परिवारों को रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह वादा 2004 में किया था, लेकिन 2014 तक पूरा नहीं किया।
No comments found. Be a first comment here!