बेंगलोर, 15 जनवरी, (वीएनआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के पास पर्याप्त संख्या है। इसलिए हमें बीजेपी विधायक की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार ने बीते रविवार को आरोप लगाया कि राज्य सियासी गलियारे में सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस- जेडीएस सरकार को गिराने के लिए बीजेपी का 'ऑपरेशन कमल' चल रहा है। जिसके बाद कर्नाटक की राजनीति में नया ड्रामा पैदा हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कुमारस्वामी ने कहा कि मेरी सरकार किसी भी खतरे में नहीं है। मुझे पता है कि बीजेपी किसके संपर्क में है और उन्हें क्या लालच दे रही है। मैं सब संभाल लूंगा।
No comments found. Be a first comment here!