नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) संसद के बजट सत्र में वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण ने आज लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश करते हुए एलआईसी सहित कई कंपनियों को बेचने की घोषणा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैब के जरिये बजट पेश करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.75 लाख करोड़ के विनिवेश लक्ष्य का ऐलान किया। इस लक्ष्य को एलआईसी सहित कई कंपनियों में हिस्सेदारी बेच कर पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान पिछले बजट में ही किया गया था। मगर कोरोना के कारण ये संभव नहीं हो पाया। वित्तमंत्री ने आगे पब्लिक सेक्टर बैंकों में और 20,000 करोड़ रुपये की कैपिटल इंफ्यूज का भी ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री के अनुसार बैंकों में पैसा सुरक्षित रहे इसके पुख्ता इंतजान किए जाएंगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सिक्योरिटी मार्केट कोड लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। साथ ही एयर इंडिया, बीपीसीएस, कॉनकोर, पवन हंस सहित अब तक जिन कंपनियों का विनिवेश करने का ऐलान किया गया है उन्हें 2022 तक पूरा किया जाएगा। वहीं सरकार ने एक नई पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज पॉलिसी को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य निजीकरण को बढ़ावा देना है। वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार विनिवेश के जरिए 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का टार्गेट रखा था। मगर ये टार्गेट पूरा नहीं हो पाया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने इससे पहले कहा कि ये बजट मुश्किल समय में तैयार किया गया। वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत राहत पैकेज का जिक्र किया। वित्त मंत्री के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गयी। पीएम गरीब कल्याण योजना से 12 करोड़ लोगों को मदद मिली। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया। आत्मनिर्भर भारत राहत पैकेज से सुधार होंगे। इस पैकेज से इकोनॉमी को काफी फायदा। कोरोना काल में 5 मिनी बजट पेश किए।