नई दिल्ली, 15 मार्च (वीएनआई)| पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एच.एस. फुल्का को आज नेता प्रतिपक्ष चुना गया।
'आप' की पंजाब इकाई के संयोजक गुरप्रीत घुग्गी ने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खैरा को मुख्य सचेतक चुना गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक में यह फैसला किया गया। इसमें पंजाब 'आप' के सभी विधायक शामिल हुए।
फुल्का ने कहा कि पार्टी पंजाब की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए जाने वाले सभी फैसलों पर बराबद नजर रखेगी और रचनात्मक और सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएगी। पंजाब में कांग्रेस 117 सीटों में से 77 सीटें जीतने के बाद सत्ता में आई है, वहीं 'आप' 20 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। 'आप' के सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी ने अन्य दो सीटों पर जीत हासिल की है।