लखनऊ, 06 जनवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा के गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा इस गठबंधन का हमपर कोई असर नहीं पड़ेगा।
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि चाहे सपा और बसपा के बीच गठबंधन हो या नहीं हो, हमे इसपर कुछ भी नहीं कहना है और ना ही हमपर इसका कोई असर नहीं पडे़गा। देश मोदी जी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और लोग एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। हमे इस बात का पूरा भरोसा है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति तकरीबन बन चुकी है। सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूला लगभग फाइनल हो चुका है, हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!