बेंगलुरू, 14 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र में आज खेले गए मुक़ाबले में चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने मेजबान बेंगलुरू बुल्स को 38-23 से हराया।
पटना ने इस जीत के साथ ही अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। पटना के शीर्ष पर मौजूद जयपुर पिंक पैंथर्स के बराबर 31 अंक हैं। लगातार दो हार से उबरते हुए पटना ने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया और हाफ टाइम तक 16-11 की बढ़त हासिल कर ली थी।
पटना के राजेश मंडल को रेडर ऑफ द मैच, जबकि पटना के कप्तान फैजल अतराचली को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया। मोमेंट ऑफ द मैच का अवार्ड भी राजेश अपने नाम करने में कामयाब रहे। पटना अब कोलकाता चरण में शनिवार को मुंबा से भिड़ेगी, जबकि बेंगलुरू शुक्रवार को दबंग दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी।