तिरुवनंतपुरम, 23 सितम्बर (वीएनआई)| केरल की कांग्रेस इकाई ने भूमि घोटाले में आज मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से परिवहन मंत्री थॉमस चांडी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की। भूमि घोटाले में प्राथमिक रिपोर्ट के बाद चांडी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की जा रही है।
कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष एम. एम. हसन ने संवाददाताओं से कहा, जमीन हड़पने के आरोपों के बचाव में चांडी द्वारा दी गई सारी दलीलें उस समय धराशायी हो गईं, जब कलक्टर ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में चांडी द्वारा जमीन हड़पने के संकेत दिए। हसन ने कहा, "प्राथमिक रिपोर्ट से पता चलता है कि चांडी ने नियमों का उल्लंघन किया है और उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है। उन्हें जाना ही पड़ेगा।"
जिला कलक्टर ने चांडी के रिसॉर्ट क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू होने से पहले उपग्रह से ली गईं तस्वीरों और मौजूदा तस्वीरों से प्राथमिक जांच शुरू की और सरकार के समक्ष प्राथमिक रिपोर्ट जमा कराई। बीते दो दिनों से मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे गए सवालों पर विजयन ने चुप्पी साध रखी है। टीवी चैनल एशियानेट द्वारा जमीन हड़पने के बारे में खबर प्रसारित करने के बाद चांडी के लिए मुसीबत शुरू हो गई, जिसके बाद इस मसले पर विधानसभा में हंगामा हुआ। चांडी ने कहा है उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यदि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। उनकी एकमात्र इच्छा केरल में पर्यटन बढ़ाना है।
No comments found. Be a first comment here!