नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं इसके अलावा मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के मकसद से कई पोलिंग बूथों के सजाया गया है ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
चौथे चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग सीट पर भी इस चरण में मतदान हो रहा है।
वहीं चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी। जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी और दो केंद्रीय मंत्री सहित 115 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
No comments found. Be a first comment here!