नई दिल्ली,27 जुलाई (वीएनआई) पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के गुरदासपुर के दीनापुर में आज तड़के पॉच बजे हुए बड़े आतंकी हमले में दस लोग मारे गये, जिसमे गुरदासपुर के एस पी बलजीत सिंह सहित तीन पुलिस कर्मी शहीद ्हो गये, जबकि तीन आतंकी ढेर हो गये।
आतंकवादियो व् सशस्त्रोके बीच लगभग दस घंटे से अधिक तक चली फायरिंग मे तीनो आतंकी मारे गये. पंजाब पुलिस के महा निरीक्षक सुमेर सिंह ने आज यहा इस ऑपरेशन के बाद संवादादाताओ को इस ऑपरेशन की संक्षिप्त जानकारी देते हुए यह बात कही.उन्होने बताया कि आतंकियो के पास चीन मे निर्मित ग्रेनेड थे तथा वे अत्याधुनिक जी पी एस प्रणाली से लैस थे और भारी तादाद मे हथियारो से लैस थे. सूत्रो के अनुसार इस बात के पुखता सबूत मिले है कि आतंकियो के लिंक पाकिस्तान के साथ् ्थे. श्री सिंह ने बताया कि इस मामले की पूरी जॉच पड़ताल की जा रही है.गौरतलब है कि लगभग बीस बरस बाद पंजाब मे आतंकी हमला हुआ है. िसी बीच दिल्ली मे गृह मंत्री राज नाथ सिंह की अध्यक्षता मे रक्षा, सुरक्षा बलो के शीर्ष अधिकारियो के साथ स्थति पर विचार करने के लिये उच्च स्तरीय बैठक चल रही है.इस हमले के बाद सुबह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रि मंडल के वरिष सहयोगियो के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक मे हालात का जायजा लिया जिसमे रक्षा मंत्री मनोहर परिकर , श्री अरूण जेतली सहित कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियो ने हिस्सा लिया.समाचार लिखे जाने तक गृह मंत्रालय मे उच्च स्तरीय बैठक चल रही है.इसी बीच इस हमले की सभी दलो ने तीव्र भर्तसना की है और पाक समर्थित आतंकवाद से कड़ाई से निबटने का आग्रह किया. गृह मंत्री आतंकियो से निबटने के लिये चले इस अभियान के बारे मे कल संसद मे एक बयान ्देंगे .
आज तड़के सेना की वर्दी मे आये आतंकवादियों ने पहले एक बस और फिर राहगीरो पर गोलिया बरसाते हुए पुलिस स्टेशन पर हमला किया. जिसके बाद से आतंकियों और पुलिस के बीच फायरिंग दस घंटो तक चली। इस हमले के बाद इस क्षेत्र की कमान सेना ने संभाल ली ,एनएसजी टीम भी वहा पहुच गयी।,लेकिन श्री सुमेर सिंह ने कहा कि आतंकियो के खिलाफ कार्यवाही पंजाब पुलिस ने की
समाचारो के मुताबिक म ३ नागरिको और ४ पुलिस कर्मियो की अभी तक मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग घायल हैं। इस हमले के बाद पंजाब सहित देश के अनेक भागो मे सुरक्षा सतर्कता बड़ा दी गई है
गुरदासपुर पाकिस्तान सीमा से सटा पंजाब का एक जिला है। खबरो के मुताबिक आतंकी पाक सीमा से भारत की सीमामे घुसे और सेना की वर्दी पहने हुए थे और छीनी हुई एक मारुति कार मे दीनापुर पहुंचे। एक चशमदीद के अनुसार आतंकियो ने हमले मे इस्तेमाल की गई कार उसके चालक सवार को गोली मार कर छीनी , उसके बाद दो बच्चो सहित राहगीरो पर गोलिया बरसाते हुए थाने मे घुस गये
इससे पहले उन्होंने एक बस पर हमला किया और गोलियां चलाने लगे। । ्बाद मे आतंकियों ने थाने पर कब्जा कर लिया
इस बीच खबर है कि दीनानगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक से 5 सक्रिय बम भी बरामद हुए हैं, जिसके बाद से अमृतसर- पठानकोट मार्ग पर रेल यातायात रोक दिया गया है.आतंकी हमले की खबर मिलते ही आला अधिकारी, सेना और सरकार सभी हरकत में आ गए।
इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात की जिन्होंने उनको घटना की जानकारी और कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी। राजनाथ ने गृह सचिव और एनएसए से भी इस बारे में बात की है। उन्होंने डीजी बीएसएफ डीके पाठक से बात की और घटना से जुड़ी जानकारियां लीं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित दीनानगर पुलिस थाने पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अलर्ट कर दिया गया है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह वहा थे. वी एन आई