तिरुवनंतपुरम, 31 दिसंबर, (वीएनआई) विपक्षी दलों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध के बीच आज केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया और उन्होंने इस कानून को वापस लेने की मांग की।
विधानसभा में पिनराई विजयन ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि केरल में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा। विधानसभा में कांग्रेस-सीपीआई(एम) ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि भाजपा विधायक ओ. राजगोपाल ने राज्य विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है। गौरतलब है गैर-एनडीए शासित कई राज्यों ने इसका विरोध करते हुए साफ कहा है कि इस कानून को वे अपने राज्यों में लागू नहीं करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!