नई दिल्ली, 17 मार्च, (वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाज़ी में 8 वे स्थान पर पहुँच गए है, जबकि विराट कोहली चौथे और शिखर धवन 7 वे स्थान पर है। गेंदबाज़ो में भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 11 वे स्थान पर है।
2. आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाज़ी में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष स्थान पर है, जबकि कुमार संगकारा और हाशिम आमला दूसरे और तीसरे स्थान पर है। गेंदबाज़ो में पाकिस्तान के सईद अजमल पहले स्थान पर जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्स दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन तीसरे स्थान पर है।
3. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाडी और कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहा है की कुमार संगकारा वर्ल्डकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से अपना सन्यास लेने का फैसला बदल दे और श्रीलंका के लिए आगे और क्रिकेट खेले।
4. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बा उल हक़ का कहना है की पाकिस्तान टीम अब अपनी लय पकड़ चुकी है और हम अब वर्ल्डकप जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
5. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का कहना है की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच से पहले क्रिश गेल पूरी तरह फिट हो जायेंगे।
6. रणजी ट्रॉफी का ख़िताब जीतने के बाद कर्नाटक की नज़रे अब ईरानी कप जीतने पर है, शेष भारत से आज से उसका मुक़ाबला शुरू हो रहा है।
7. इंडियन वेल्स मार्स्टर टेनिस टूर्नामेंट में पूर्व चैंपियन रॉजर फेडरर, राफेल नडाल और सेरेना विलियम अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुँच गए है।