नई दिल्ली, 8 जून, (वीएनआई) दिल्ली की सत्त्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की बहुप्रत्यक्षित योजना 'घर-घर राशन योजना' को केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखकर इस योजना को लागू करने का आग्रह किया है। वहीं केजरीवाल ने बीते सोमवार को भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते से 'घर-घर राशन योजना' की शुरुआत होने वाली थी, हमारी सभी तैयारियां पूरी थी, इस योजना के लिए टेंडर भी दिए जा चुके थे, लेकिन अब केंद्र ने इस योजना पर पाबंदी लगा दी है, लोग पूछ रहे हैं कि आपने ऐसा क्यों किया? उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि पिछले 75 साल से इस देश में गरीब जनता राशन माफिया का शिकार होती आई है, किसी सरकार ने इस माफिया गैंग को खत्म करने की कोशिश नहीं की, लेकिन जब हमने ये प्रयास किया तो हमें काम करने से रोक दिया गया। दिल्ली में ये योजना अगले हफ्ते से लागू होनी थी, लेकिन इस स्कीम को ये कहते हुए खारिज कर दिया गया कि केंद्र से इसका अप्रूवल नहीं लिया गया, जबकि सच्चाई तो ये है कि हमने 1 बार नहीं बल्की 5 बार इस योजना को लेकर मंजूरी ली है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार इस हफ्ते से फ्री राशन की डोरस्टेप सर्विस शुरू करने वाली थे, लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना को अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसको लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र एकबार फिर आमने-सामने आए गए।