नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के सामने एक प्रस्ताव रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सार्क देशों का नेतृत्व कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाए। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया को स्वस्थ बनाने की दिशा में हमें दुनिया के सामने मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने लोगों को स्वस्थ रखने पर चर्चा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'हमारा ग्रह COVID-19 नॉवेल कोरोना वायरस से जूझ रहा है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण एशिया, जहां दुनियाभर से आए लोग रहते हैं, उसे यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ हैं।
गौरतलब है दुनिया के 110 से अधिक देशों में फैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस के कारण 4971 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं जहां 3100 से अधिक लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की थी।
No comments found. Be a first comment here!