नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर दिल्लीवासियों को शनिवार को एक खुला खत्त लिखा है। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है।
केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट करते हुए कहा है, 'चुनावों से पहले पार्टियां अपने घोषणा-पत्र में वादा करती हैं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन इस मुद्दे पर पिछले 20 साल में किसी ने कुछ नहीं किया।'
गौरतलब है केजरीवाल बेंगलुरु के एक संस्थान में 10 दिनों की प्राकृतिक चिकित्सा कराकर दिल्ली लौटे हैं। कुछ लोग केजरीवाल की इस प्लानिंग को आने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने उप-राज्यपाल पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वो लगातार दिल्लीवासियों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पास कोई ताकत नहीं है, जिसका मतलब है कि दिल्लीवासियों के वोट की कीमत 'जीरो' है।
No comments found. Be a first comment here!