नई दिल्ली 4 दिसंबर (अनुपमा जैन,वीएनआई) देश राहुल द्रविड़ के बाद आज बेसब्री से अपने नये भरोसेमंद बल्लेबाज़ आजिंक्य रहाणे के घरेलू मैदान पर पहले शतक का इंतज़ार कर रहा है, "दीवार" के रूप में लोकप्रिय द्रविड़ पिच पर लम्बे समय तक टिके रहने के लिए जाने जाते हैं। भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है लेकिन देश आज खेल के साथ साथ घरेलू ्मैदान पर पहला अर्धशतक जमाने वाले दाहिने हाथ के तकनीकी रूप से दक्ष बल्लेबाज़ रहाणे ८९ की रन संख्या को संयम और धैर्य से आगे बढाते हुए शतक पूरा होने का इंतजार है. अजिंक्य ने कल दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बीच भी अपना संयम बनाये रखा। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने सात विकेट पर पर 231 रन बनाए थे. आजिंक्य रहाणे 89 और आर अश्विन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाये और पांचवें टेस्ट शतक से वह सिर्फ 11 रन दूर हैं। पहले दिन खराब रोशनी के कारण समय से पहले खेल समाप्त किये जाने पर आर अश्विन (6) रहाणे के साथ क्रीज पर थे। घरेलू ज़मीन पर पहला अर्धशतक जमाने वाले दाहिने हाथ के तकनीकी रूप से दक्ष बल्लेबाज़ रहाणे ने दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बीच भी अपना ्स्य़म बनाये रखा. वर्तमान सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह तीसरा अर्धशतक है, जबकि रहाणे के टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक है है।दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 84 ओवर में 231 रन बनाये हैं।
गौरतलब है कि 27 वर्षीय आजिंक्य रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट शृंखला के पहले मैच में गाले (श्रीलंका) के मैदान पर 14 अगस्त, 2015 को गैर विकेटकीपर के रूप में 8 कैच पकड़ने का विश्व रिकार्ड बनाया था , रहाणे ने मैच की पहली पारी में 3 व दूसरी पारी में 5 कैच पकड़े।
उल्लेखनीय है कि रहाणे ने अभी तक अपने सभी शतक विदेशी धरती पर खेलते हुए लगाए हैं . उसका 118 रनो का पहला शतक, फरवरी, 2014 मे वेलिंग्टन, न्यूजीलेंड मे, 147 रनो का दूसरा शतक, जुलाई, 2014 मे लॉर्ड्स इंगलेंड मे, 103 रनो के साथ तीसरा शतक, 2014, बॉक्सिंग डे टेस्ट - मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया मे जबकि 126 रनो के साथ चौथा शतक, अगस्त, 2015 कोलंबो मे बनाया था, वी एन आई