नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावील ने बताया है कि कोरोना संकट को देखते हुए उनकी सरकार ने एक करोड़ लोगों तक राशन पहुंचाने का फैसला लिया हैं।
केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 30 लाख और लोगों को भी फ्री राशन दिया जाएगा, ये ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। कोरोना के दौरान खाने की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए हमने फूड सिक्योरिटी का प्रावधान किया है। दिल्ली में अब 1 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। वहीँ केजरीवाल ने आगे कई पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने का जिक्र करते हुए कहा, देश में कई जगहों से खबरें आ रही है कि कई पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। कोरोना संकट में पत्रकार इस समय फ्रंटलाइन पर काम कर रहे है। इसलिए हमनें पत्रकारों के लिए एक अलग सेंटर बनाया है, जहां हर पत्रकार अपना निःशुल्क टेस्ट करवा सकता है।
गौरतलब है दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 2081 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में इस समय 1603 सक्रिय मामले हैं, वहीं 431 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18,601 हो गई है, वहीं कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!