रियो डी जनेरियो 3 दिसंबर (वीएनआई) ब्रा्ज़ील की पहली महिला राष्ट्रपति 'आयरन लेडी' डिल्मा रु्सैफ के ख़िलाफ पिछले साल के बजट के प्रबंधन में कानून तोड़ने के आरोपों मे संसद द्वारा महाभियोग की कार्यवाही शुरू की जा रही है
संसद के निचले सदन के स्पीकर एदुआर्दो कुन्हा ने कल रात घोषणा की, स्पीकर एदुआर्दो कुन्हा के अनुसार महाभियोग की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए सदन के दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत होगी.
विपक्ष का आरोप है कि सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास से ठेके पाने के लिए कंपनियों ने ब्राज़ील की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी के नेताओं को रिश्वत दी थी.इसे ब्राज़ील का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है.इससे रुसेफ की छवि को नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि विरोधी पक्ष के साथ साथ गत कुछ महीनों से लोग राष्ट्रपति डिल्मा रु्सैफ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले में महाभियोग चलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
रुसेफ ने पिछले साल ही लगभग 51 फ़ीसदी मतों के दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था, जिसमे लातिन अमरीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश ब्राज़ील में ग़रीबी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा था.लेकिन आर्थिक संकट के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से घटी है.ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था गिरावट का सामना कर रही है,राष्ट्रपति डिल्मा रु्सैफ की वर्कर्स पार्टी पिछले बारह सालों से सत्ता में है.