नई दिल्ली, 11 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की वापसी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि देश 'जन की बात' से चलेगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जीत के बाद कहा कि आईलवयू दिल्ली वालों, मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के लोगों को आप की जीत पर बधाई देता हूं। लोगों ने दिखाया है कि देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं। आप लोगों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है, ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया, आज दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा, यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है।
केजरीवाल ने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, आने वाले पांच सालों में भी ईश्वर हमारे साथ रहेंगे उम्मीद है, हम सब दिल्ली परिवार के लोग मिलकर दिल्ली का अच्छा और सुंदर शहर बनाएंगे, आज मेरी पत्नी का भी जन्मदिन है, दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से सीट दी है, अगले पांच साल और मेहनत करनी है, मैं अकेले नहीं कर सकता,आप सभी का सहयोग चाहिए। गौरतलब है अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 7 सीटों पर अटकी हुई है, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है,अभी तक के रुझानों से साफ है कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!