नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वीएनआई ) : कोरोना की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच आज ड्रग कंट्रोलर जरलन ऑफ़ इंडिया (DCGI) ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी। कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है। DCGI के इस ऐलान को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है,क्योंकि वर्तमान स्थिति में सबसे ज्यादा खतरा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही है।
गौरतलब है, अभी तक बच्चों में कोरोना के मामले कम ही देखे जा रहे थे, लेकिन अब इस नए XE वेरिएंट की चपेट में बच्चे ही सबसे ज्यादा आ रहे है। बच्चों में कोरोना के मामले लगातार सामने आने के बाद DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देकर बड़ी राहत दी है। बता दें कि देश में इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च के महीने में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया था। अब इस दायरे को और बढ़ाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!