ओवल, 07 सितम्बर, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आज से ओवल में शुरू हो रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र भोजनकाल तक इंग्लैंड ने 28 ओवर के खेल में 68/1 रन बना लिए हैं।
दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक एलिस्टर कुक (37*) और मोइन अली (2*) रन बनाकर खेल रहे है। इससे पहले कुक के साथ कीटन जेनिंग्स (23) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। जेनिंग्स को रविंद्र जडेजा ने आउट किया।
गौरतलब है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ एलस्टर कुक का यह आखिरी टेस्ट है, इस टेस्ट के बाद उन्होंने पहले ही सन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट जीतकर उनको यादगार विदाई देना चाहेगी, वहीं कुक भी अपने अंतिम टेस्ट में एक यादगार पारी खेलना चाहेंगे। जबकि भारत इस आखिरी टेस्ट को जीतकर भारत जीत के साथ लौटना चाहेगी। भारतीय टीम पहले ही 1-3 से सीरीज गवां चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!