नई दिल्ली, 14 फरवरी (वीएनआई)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोदी सरकार पर दिल्ली के विकास में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उन्हें फाइल मुहैया कराई जाए तो वह केंद्र के गलत कामों को साबित कर सकते हैं।
केजरीवाल ने आप सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली सरकार अपनी नीतियों को लागू कराने के लिए केंद सरकार की ओर से नियुक्त उप राज्यपाल अनिल बैजल से संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से नियुक्त शुंगलु समिति कई महीनों तक जांच के बाद भी दिल्ली सरकार की 440 फाइलों में कोई गलती नहीं निकाल पाई। इसके जवाब में उन्होंने मोदी सरकार से उनकी सभी सरकारी फाइलों को उन्हें देने की चुनौती दी। केजरीवाल ने कहा, आप चार दिनों के लिए मुझे अपनी फाइल दिखाए और मैं आपको सबक सिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में पारित 16 से 17 विधेयक केंद्र सरकार के पास लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने उप राज्यपाल पर उनकी सरकार की मोहल्ला क्लीनिक योजना को लटकाने का भी आरोप लगाया।
No comments found. Be a first comment here!