पणजी, 19 जनवरी (वीएनआई)| अमोनिया गैस का एक टैंकर गोवा में डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास चिकालिम गांव में पलट जाने की घटना के बाद हरकत में आए आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने दर्जनों की संख्या में गांव के लोगों को सुरक्षित उनके घरों से बाहर निकाला है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है कि पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बाद दमकलकर्मी और राज्य सरकार के आपदा मोचन बल के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस क्षेत्र के लोगों को उनके घर से सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना शुक्रवार तड़के लगभग 3.30 बजे की है। दो महिलाओं में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल भी पहुंचाया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, हमने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और इस रिसाव पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
No comments found. Be a first comment here!