मेलबर्न, 08 मार्च, (वीएनआई) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का खिताब जीतने का सपना चूर चूर करते हुए 85 रनों से शिकस्त देकर पांचवी बार ख़िताब जीता।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने फाइनल मैच मूनी के नाबाद 78 रन और हीली के 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 184/4 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 99 रनों पर ही ढेर करते हुए खिताबी सपने को चकनाचूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 5वां खिताब अपने नाम किया। भारत क तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 रनो की पारी खेली। गौरतलब है ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहली बार 2010 में जीता ख़िताब था। इसके बाद 2012, 2014, 2018 में ख़िताब जीता था।
No comments found. Be a first comment here!