नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली पर मिल रही सब्सिडी को लेकर बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में सत्ता में आते ही वो बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर देगी। केजरीवाल ने कहा कि ये अच्छा है बीजेपी ने चुनावों से पहले बिजली में मिलने वाली सब्सिडी को लेकर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। बीजेपी के जिस वरिष्ठ नेता ने यह बयान दिया है, वो खुद सांसद हैं और उन्हें हर महीने 4,000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। लेकिन उनको जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने पर दिक्कत होती है।
गौरतलब है केजरीवाल ने बीजेपी के सांसद विजय गोयल के एक बयान के आधार पर ये आरोप लगाया। गोयल से इंटरव्यू के दौरान हाल ही में दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को मिलने वाली सब्सिडी पर उनके रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सब्सिडी नहीं देंगे लेकिन ऐसा माहौल बनाएंगे कि लोगो को सस्ती बिजली मिले।
No comments found. Be a first comment here!