नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। इस दौरे पर शुभमन गिल भारत की कप्तानी करेंगे। जुलाई में शुरू होने वाले इस दौरे पर भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी। पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और वहीं 14 जुलाई को अंतिम मुक़ाबला खेला जायेगा।
भारतीय चयनकर्ताओं ने इस दौरे पर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देकर टीम में नए चेहरों को मौका दिया है, जिनमे टीम में अभिषेक शर्मा तुषार देशपांडे का नाम भी इसमें शामिल है। वहीं आईपीएल के हीरो रहे नितीश रेड्डी, रियान पराग आदि खिलाड़ी भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जबकि विकेटकीपर के रूप में दो नामों को शामिल किया गया है। संजू सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की भी टीम में वापसी हुई है।
भारतीय टीम इस प्रकार है :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू शर्मा, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (विकेटकीपर), रियान प्राग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
No comments found. Be a first comment here!