नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में तेजी से जारी विवादित बयानबाजी के बीच भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पलटवार किया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। मैंने 5 साल आपका बेटा बन कर काम किया है। ये निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूं कि मैं आपका बेटा हूं या आतंकवादी। पांच साल दिन रात मेहनत कर के दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है ... बहुत दुख होता है।'
गौरतलब है बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को विवादित बयान देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना 'आतंकी' से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी हैं।
No comments found. Be a first comment here!