नई दिल्ली, 12 सितंबर, (वीएनआई) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज कहा कि हम विधानसभा में संसद की नई बिल्डिंग को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम करने के लिए प्रस्ताव पारित करेंगे।
टीआरएस प्रमुख केसीआर ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह संसद की नई बिल्डिंग का नाम बाबा साहब के नाम पर रखें। तेलंगाना विधानसभा में मंगलवार को यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि संसद की नई बिल्डिंग का नाम अंबेडकर के नाम पर किया जाए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर का स्थान अपने समय में वही स्थान था जो नेल्सन मंडेला और चे गुवेरा का था। उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर उन लोगों में से हैं जिन्होंने निचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए महान कार्य किया। उन्होंने आगे कहा तेलंगाना का गठन नहीं हो सकता था अगर बाबा साहब ने संविधान में इसके लिए अनुच्छेद को जोड़ा नहीं गया होता। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए बदलाव के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश करेंगे, इस बदलाव का तकरीबन 1 करोड़ लोगों पर असर होगा।
No comments found. Be a first comment here!