नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिए राडार वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि कुछ रडार ऐसे होते हैं जो बादलों के अंदर तक नहीं देख सकते हैं।
जनरल रावत बीते शनिवार को केरल के एझिमाला स्थित इंडियन नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत कर रहे थे। यहीं पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रडार को ऑपरेट करने की तकनीक की वजह से ऐसा होता है। जनरल रावत ने कहा, 'अलग-अलग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रडार मौजूद हैं। कुछ रडार में इतनी क्षमता है कि वे बादलों के आर-पार देख सकें तो कुछ में ऐसी क्षमता नहीं है। कुछ रडार बादलों के आर-पार नहीं देख सकते हैं और ऐसा उन्हें ऑपरेट करने के तरीकों की वजह से होता है। कभी हम देख सकते हैं, कभी हम नहीं देख सकते हैं।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, एयर स्ट्राइक वाले दिन मौसम अच्छा नहीं था। विशेषज्ञों के दिमाग में बार-बार यह विचार आ रहा था कि हमले का दिन बदल देना चाहिए। मोदी ने आगे कहा, मैंने उन्हें सलाह दी कि बादल असल में हमारी मदद कर सकते हैं और हमारे जेट्स रडार से बच सकेंगे। वहीं पीएम मोदी की इस बयान के बाद उनकी खासी आलोचना हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!