हैदराबाद, 16 जनवरी, (वीएनआई) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी से तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे के. टी. रामाराव ने आज हैदराबाद में मुलाकात की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे के. टी. रामाराव सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वहीं जगन मोहन रेड्डी की पार्टी आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए के. टी. रामाराव और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के बीच बैठक का मकसद एक मोर्चे के गठन की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं रामाराव के साथ पार्टी के तीन सीनियर नेताओं के साथ आज दोपहर करीब एक बजे आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी के आवास पर पहुंचे। इससे पहले जगनमोहन से रामाराव ने ट्वीट कर कहा कि वह केसीआर के कहे मुताबिक एनडीए और यूपीए के मुकाबले एक मजबूत विकल्प कैसे बने, इसको लेकर जगनमोहन रेड्डी से बात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!