पटना, 24 नवंबर (वीएनआई)| राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की बात करना निर्थक है। राज्य में 'महाजंगलराज' चल रहा है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने कहा, राज्य में व्यवसाय की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। राज्य के लोग सरकार की नीतियों से बहुत परेशान हो चुके हैं। बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक दिन किसी न किसी व्यवसायी की हत्या हो रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात पटना में 'खादिम शोरूम' के मालिक जितेंद्र गांधी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में गुरुवार को राजा बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखी गई थीं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। लालू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है।
No comments found. Be a first comment here!