बेंगलुरु, 18 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच आज से शुरू हुई विधानसभा कार्यवाही के बीच कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को चिट्ठी लिखकर कल सदन में बहुमत साबित करने को कहा है।
राज्यपाल ने अपनी चिट्टी में लिखा, कुमारस्वामी शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे सदन के पटल पर बहुमत साबित करें। वहीं इससे पहले बीजेपी विधायकों ने सदन में ही रात भर धरना देने का ऐलान करते हुए स्पीकर रमेश कुमार से मांग की थी कि वह राज्यपाल के पत्र का जवाब दें और विश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को ही वोटिंग कराएं। गौरतलब है विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने आज विश्वासमत परीक्षण किए बिना विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके विरोध में बीजेपी विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की मांग को लेकर विधानसभा में धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!