बेगूसराय, 27 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह से हारने वाले सीपीआई के उम्मीदवार रहे जेनएयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने चुनाव में मिली हार के बाद हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा पर फेसबुक पोस्ट के जरिये तीखा हमला बोला है।
कन्हैया कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'बेगूसराय में हाल ही में युवक-युवती के साथ मारपीट और मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहकर गोली मारने की घटनाएं बताती हैं कि यहां अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं। इन मामलों में प्रशासन को बिना देर किए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। युवक-युवती के साथ मारपीट करने वालों ने इस अपराध का वीडियो भी बनाया। अपने अपराध का वीडियो बनाना पिछले कुछ सालों में भाजपा के शासन से उपजा एक ऐसा काम है, जिसपर उतनी बात नहीं हो पाई है जितनी होनी चाहिए।'
No comments found. Be a first comment here!