वॉशिंगटन, 08 सितम्बर, (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें उन्हें उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से सकारात्मक पत्र मिलने की उम्मीद है।
डॉनल्ड ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर बीते शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘मैं जानता हूं कि किम जोंग-उन की ओर से एक निजी पत्र मुझे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा इसे कल सीमा पर सौंप दिया गया। यह वास्तव में बेहतर तरीका है और मुझे लगता है कि यह पत्र सकारात्मक ही होगा। माइक पोम्पियो मुझे यह पत्र देंगे।
गौरतलब है कि जून में ट्रंप और किम जोंग के बीच हुई ऐतिहासिक बैठक में एक संयुक्त बयान जारी किया गया था, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की बहाली और चिरस्थाई शांति बहाली के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया था। गौरतलब है कुछ दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो का उत्तर कोरिया दौरा रद्द कर दिया गया। पॉम्पियो का दौरा रद्द करने के पीछे तर्क दिया गया था कि उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!