बेगुसराय, 09 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बिहार की बेगुसराय सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला भाजपा नेता गिरिराज सिंह और महागठबंधन में शामिल आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन से है। सूत्रों के अनुसार उनके नामांकन में आज गीतकार जावेद अख्तर, मशहूर अभिनेत्री समेत शबाना आजमी समेत कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं। गौरतलब है इस सीट पर चौथे चरण में यानी कि 29 अप्रैल को मतदान होना है। गौरतलब है कन्हैया कुमार पर जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज है। उस दौरान वह जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष थे।
No comments found. Be a first comment here!