हैदराबाद, 13 दिसंबर, (वीएनआई) तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में के. चंद्रशेखर राव ने आज शपथ ली। वह लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने है। राज्यपाल ने उनको पद की शपथ दिलाई।
गौरतलब है तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और 11 दिसंबर को नतीजे जारी किए गए थे। राज्य में केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया, जिसके बाद उनके दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने के. चंद्रशेखर राव पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले बीते बुधवार को टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना। गौरतलब है राज्य की 119 सीट में से टीआरएस को सबसे ज्यादा 88 सीटें मिलीं हैं। वहीं कांग्रेस-तेदेपा गठबंधन 21 सीटें मिली जिसमे कांग्रेस को 19 सीटें और तेदेपा को 2 सीटें मिलीं। जबकि राज्य में एआईएमआईएम 7 सीटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी रही है। भाजपा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और निर्दलीयों को एक-एक सीट मिली है।
No comments found. Be a first comment here!