दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है। वहीँ इस्तीफा सौंपने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में सुबह अपने आवास से निकलकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इसके बाद शाह के साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंच गए। करीब एक घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बैठक चली। गौरतलब है प्रदेश सरकार में कांग्रेस के कई मंत्रियों सहित 12 से अधिक विधायकों के बेंगलुरु जाने की खबर है। ऐसा माना जा रहा है कि ये विधायक इस्तीफा दे सकते हैं, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जायेगी।
No comments found. Be a first comment here!