नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) लम्बे समय से कांग्रेस का साथ निभाने वाले मध्य प्रदेश राजघराने के राजकुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बताया कि वह जिस जनसेवा की भावना को लेकर राजनीति में आए और कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे वह अब पूरी नहीं हो पा रही थी। सिंधिया ने कहा कांग्रेस पार्टी अब वह पार्टी नहीं रह गई है जो कभी हुआ करती थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने देश और राज्य की पूरी सेवा करने की पूरी कोशिश। लेकिन आज जिस तरह के हालात बना दिए गए हैं, उनकी वजह से देश सेवा का लक्ष्य जो उन्होंने तय किया था, उसमें वह पूरी तरह से असमर्थ साबित हो रहे थे। उन्होंने कहा पूरे देश में यही स्थिति है लेकिन मध्य प्रदेश में जो सपने हमने साथ में मिलकर देखे थे वो सभी बिखर चुके हैं। गौरतलब है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और बुधवार 11 मार्च को वह बीजेपी मे शामिल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!