नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई) जी-20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत ने इंटरनेशनल बिग कैट शुरू किया। हाल ही में सात बड़ी कैट के संरक्षण के लिए इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का गठन किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण और जलवायु की स्थिरता को लेकर हो रही मंत्री स्तर की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि धरती के संरक्षण के लिए हाल ही में बिग कैट अलायंस की शुरुआत की गई है। गौरतलब है यह मुख्य तौर पर प्रोजेक्ट टाइगर की सीख पर आधारित है। दुनिया में टाइगर्स की कुल आबादी का 70 फीसदी टाइगर भारत में हैं। हम प्रोजेक्ट लॉयन और प्रोजेक्ट डॉल्फिन पर भी काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में आज भारत दुनिया के शीर्ष पांच दशों में से एक है। हम इस कार्य को अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की मुहिम को लोगों का समर्थन प्राप्त है, लोग खुद इसमे हिस्सा ले रहे हैं। मिशन अमृतसरोवर जल संरक्षण की एक विशेष मुहिम है। इस मुहिम के तहत महज एक वर्ष के भीतर 63 हजार से अधिक वॉटर बॉडीज तैयार किए गए हैं। इस मिशन को पूरी तरह से कम्युनिटी पार्टनरशिप और तकनीक की मदद से आगे बढ़ाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!