नई दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई) देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी एक महीने तक कोई धरना प्रदर्शन या आंदोलन नहीं करेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि कोरोना वायरस के कारण हमें किसी भी प्रकार के आंदोलन, धरना, प्रदर्शन से बचना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए, बीजेपी ने फैसला किया है कि अगले 1 महीने तक पार्टी किसी भी आंदोलन, प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कोई भी सार्वजनिक सभा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानकारी देनी होगी तो पार्टी के 4-5 नेता इसको लेकर ज्ञापन देंगे। वहीं उन्होंने बताया कि बीजेपी की सभी इकाइयों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा गया है। कोरोना वायरस को लेकर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसकी जानकारी देने को कहा गया है।
No comments found. Be a first comment here!