नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद विपक्ष के जारी हंगामे के बीच भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी नेताओं पर धारा 370 को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि अनुच्छेद 370 संविधान में अस्थायी प्रावधान था। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता लोगों को अनुच्छेद 370 को लेकर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले शेख अब्दुल्ला, बाद में फारूक अब्दुल्ला, और मुफ्ती मोहम्मद सईद, फिर उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद लोगों को कहा करते थे कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है। इन नेताओं ने धारा 370 को लेकर दुनिया को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि यह कोई विशेष दर्जा नहीं है। उन्होंने आगे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार की तारीफ की और कहा की प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति और अमित शाह की रणनीति के कारण अनुच्छेद 370 को हटाना संभव हो सका।
No comments found. Be a first comment here!