नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई) आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय के लोगों का आंदोलन आज भी जारी है। वहीं गहलोत सरकार आज गुर्जरों के आरक्षण का बिल विधानसभा में पेश करेगी।
नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर 6 दिनों से रेल की पटरियों डेरा जमाए हुए है। गुर्जर समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। वहीं, राज्य सरकार आंदोलन के हल के लिए दिनभर बैठकें करती रही।
गहलोत सरकार गुर्जर आरक्षण को लेकर आज विधानसभा में बड़ा ऐलान करने जा रही है। विधानसभा में गुर्जर समुदाय के लिए एसबीएस कोटा विधेयक पेश करेगी। वहीं विधानसभा में 10 फीसदी गरीब सवर्ण आरक्षण का बिल भी पेश किया जाएगा। जबकि राजस्थान के कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में अशांति है और सीएम गहलोत इसको लेकर गंभीर हैं।
No comments found. Be a first comment here!