नई दिल्ली, 9 जून (वीएनआई)| जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने आज बताया कि यह मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया और जांच चल रही है।
खालिद ने ट्वीट किया, जिग्नेश और मुझे रवि पुजारी की तरफ से दी गई जान से मारने की धमकी की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई।
पुजारी की हिटलिस्ट पर होने का दावा करते हुए खालिद ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि फरवरी, 2016 में भी इसी तरह की धमकी मिली थी।गुजरात के दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी शुक्रवार को आरोप लगाया कि उन्हें पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।
No comments found. Be a first comment here!