नई दिल्ली, 09 मार्च (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल खेले गए पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को ६ विकेट से हराकर लगातार पांचवी जीत दर्ज़ की, न्यूज़ीलैंड के डैनियल विटोरी ने 4 विकेट लेकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किये।
2. दिन के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 64 रन से हराया, मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने विश्वकप का दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया तो श्रीलंका के संगकारा ने विश्वकप में लगातार तीसरा शतक जड़ा।
3. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज और यूएई के कोच आकिब जावेद का कहना है की भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के शीर्ष तेज़ गेंदबाज है।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के पहले दिन तमिलनाडु की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई, जवाब में कर्णाटक ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 45/4 रन बना लिए थे।
5. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल को स्पेन की कैरोलिना मारिन से 21-16, 14-21, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा और भारत की उम्मीदे टूर गई।