औरंगाबाद, 27 दिसंबर, (वीएनआई) हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए और महागठबंधन की तुलना ‘नागराज’ और ‘सांपराज’ से की है।
जीतन राम मांझी से बिहार के औरंगाबाद में बीते बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने एनडीए और महागठबंधन के विषय में पूछा तो उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा, परंतु इतना जरूर कहा, ‘देखिए, हम लोग कहते हैं न कि एक सांपराज होता है और एक नागराज होता है। नागराज के फुंफकारने से लोग मर जाते हैं और सांपराज अगर काट भी दे तो कहीं न कहीं मंत्र रहता है, जिससे आदमी बच जाता है। मांझी से जब इसे और स्पष्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा आप लोग खुद समझदार हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। मांझी के इस बयान को महागठबंधन पर लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!