वाशिंगटन, 29 जनवरी (वीएनआई)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 10 फरवरी को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
व्हाइट हाउस ने बीते शनिवार को एक बयान में बताया, ट्रंप ने शनिवार को आबे के साथ क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर अमेरिका-जापान गठबंधन और सहयोग के महत्व पर चर्चा करने के लिए टेलीफोन वार्ता की। इस दौरान ट्रंप ने जापान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। बयान के अनुसार, इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों को गहराने को लेकर प्रतिबद्ध और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया द्वारा उत्पन्न किए जा रहे खतरे पर परामर्श और सहयोग करने पर सहमति भी हुए। पिछले साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत की घोषणा के बाद ही आबे ने न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की थी।