प्रभु का 'विजन रेल बजट' देगा रेल को नया चेहरा -होंगे भारी सुधार, सुविधाये बढाने पर जोर

By Shobhna Jain | Posted on 26th Feb 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,25 फरवरी(शोभना जैन/वीएनआई) रेलमंत्री सुरेश प्रभु का दूसरे बजट भारी सुधारो वाला 'विजन रेल बजट' रहा जिसमे आम आदमी को केन्द्र मे रखा गया बजट मे जहॉ यात्री और माल भाडे मे कोई वृद्धि नही की गई वही पूरा जोर यात्री सुविधाए बढाने पर दिया गया. दरअसल बजट भारतीय रेल को एक नया चेहरे वाला रेल बजट रहा. अपने चौदह महीने के कार्यकाल के बाद रेलमंत्री प्रभु ने आज जो रेल बजट पेश किया, उसमे बड़े बदलाव के ठोस संकेत हैं.एक योग्य अर्थ शास्त्री रेल मंत्री के अनुसार ' मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है. उन्होने कहा कि ये चुनौतियों का समय और सबसे कठिन दौर है जिसका हम सामना कर रहे हैं. ्बजट मे सबसे अच्छी बात यह रही कि आर्थिक संसाधनो की किल्ल्लत से जुझ रही रेल ने संसाधन उगाहने के लिये किराया वृद्धि का रास्ता नही चुना बल्कि उसके लिये बाह्य स्त्रोतो का रास्ता चुना.रेलमंत्री ने कहा कि हमने पे कमीशन की सिफारिशों को लागू करने में बेहतर प्रबंधन के कारण संतुलन बनाया है. उन्होंने कहा कि इस बार इस कारण हम पर मात्र 11 प्रतिशत अर्थ बोझ पड़ेगा, पिछली बार 32 प्रतिशत अर्थबोझ बढ़ा था. बजट मे उन्होंने चार नयी ट्रेनों तेजस, उदय, हमसफर व अंत्योदय का एलान किया. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन व सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया. रेलमंत्री ने 2020 तक 95 प्रतिशत ट्रेनों को समय पर चलाने का लक्ष्य हासिल करने का एलान किया और कहा कि इस समय तक हम हर यात्री को हर समय तक आरक्षित टिकट उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने देश के दो सबसे बड़े महानगर की ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए भी विजन पेश किया. उन्होंने मुंबई के मेट्रो स्टेशनों को रेलवे से जोड़ने, जबकि दिल्ली में रिंग रोड की तर्ज पर ट्रेन चलाने का एलान किया. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने चार नयी ट्रेनों , अंत्योदय ट्रेन, तेजस ट्रेन, उदय व हमसफर नाम से ट्रेनें चलाने की घोषणा की. रेलमंत्री ने कहा कि तेजस ट्रेन 130 किमी की स्पीड से चलेगी. उन्होंने बताया कि उदय डबल डेकर ट्रेन होगी और यह रात में चलेगी. जबकि अंत्योदय ट्रेन प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली हाइस्पीड ट्रेन होगी. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल लाइन ट्रैक निर्माण की क्षमता वृद्धि पर जोर दिया और उपलब्धियां बतायी. उन्होंने कहा कि प्रति दिन बड़ी रेल लाइन निर्माण की क्षमता 4.6 किमी से बढ़ाकर हमने सात किमी कर ली, उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष यानी 2017 से 18 के बीच हम इसे 13 किमी और फिर 2018 से 19 के बीच 19 किमी प्रतिदिन कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय तक इस कार्य से 14 करोड़ मानव श्रम का सृजन होगा. उन्होंने बताया कि हमने 2500 किमी अतिरिक्त लाइन बिछायी है, जो पिछले वित्त से 30 प्रतिशत अधिक है. अगले साल हम इसे 2800 किमी कर लेंगे. रेल मंत्री ने कहा कि अगले दो वित्तीय वर्ष में हम 400 और स्टेशनों पर वाइफाइ सेवा देंगे. अभी 100 स्टेशनों पर यह सेवा देने के लिए काम हो रहा है.अब टिकट कैंसिल कराने काउंटर पर नहीं जाना होगा. रेलमंत्री के अनुसार, बुक कराने के दौरान प्राप्त ओटीपी के आधार पर ही हेल्पलाइन पर टिकट रद्द होगा. रेलमंत्री ने कहा कि आइआरसीटीसी खानपान सेवा में सुधार करेगा. उन्होंने ट्रेनों यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया. रेलमंत्री ने कहा कि दुनिया का पहला जैव निर्वात शौचायल भारतीय रेल ने तैयार किया है, जो डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में प्रयोग हो रहा है. रेलमंत्री ने कहा कि आइआरसीटीसी खानपान सेवा में सुधार करेगा. उन्होंने ट्रेनों यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया. रेलमंत्री ने कहा कि दुनिया का पहला जैव निर्वात शौचायल भारतीय रेल ने तैयार किया है, जो डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में प्रयोग हो रहा है. रेलमंत्री ने कहा कि मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम सेवा होगी .यानि कुल मिला कर बजट भारी सुधारो के साथ रेलवे को एक नया चेहरा देने का लक्षय लिये है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india