ग्वॉलियर, 25 सितम्बर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के ग्वॉलियर में इंडियन एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट मिग-21 आज क्रैश हो गया। हालाँकि दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
एक जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट सुबह 10 बजे करीब क्रैश हुआ है। दोनों पायलट में से एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वाड्रन लीडर रैंक का है और दोनों ही क्रैश के समय कूदने में सफल रहे। वहीं एयरक्राफ्ट सॉर्टी पर था जब यह हादसा हुआ। क्रैश हुआ मिग-21 कीचड़ में जा गिरा था। फिलहाल एयरफोर्स की तरफ से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!