लंदन, 19 जुलाई, (वीएनआई) आईसीसी के लंदन में बीते गुरुवार को हुए एक समारोह में दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में शुमार सचिन तेंडुलकर को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में सचिन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एलन डॉनल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला गेंदबाज़ कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी शामिल किया गया है। तेंदुलकर, जिन्होंने 200 टेस्ट खेले और सबसे अधिक टेस्ट रन और टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2013 में खेला था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डोनाल्ड ने टेस्ट में 330 विकेट और एकदिवसीय मैच में 272 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2003 में खेला था।
सचिन तेंदुलकर इस मौके पर कहा, 'मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो एक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरी तरफ से थे। मेरे माता-पिता, भाई अजीत और पत्नी अंजलि ताकत के स्तंभ रहे हैं, जबकि मैं भाग्यशाली था कि मुझे शुरूआती मार्गदर्शन करवाने के लिए कोच रमाकांत आचरेकर जैसा कोई था। गौरतलब है सचिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले आईसीसी ने क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, दिग्गज सुनील गावसकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को शामिल किया था।
No comments found. Be a first comment here!