रामपुर, 22 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा ने आज़म खान के बेटे के बयान पर पटलवार करते हुए कहा है कि पिता आम्रपाली कहता है और बेटा अनारकली कहता है।
जया प्रदा ने कहा है कि जैसा बाप-वैसा ही बेटा है। इस बयान से पता चलता है कि वह समाज की महिलाओं को किस नजर से देखते हैं। जया प्रदा ने कहा है, 'तय नहीं कर सकती कि इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए। बेटा बिल्कुल बाप की तरह है। अब्दुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी। वह एक पढ़ा-लिखा शख्स है। तुम्हारे पिता कहते हैं, मैं आम्रपाली हूं और तुम कहते हो कि मैं अनारकली हूं। गौरतलब है रामपुर से प्रत्याशी आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। अब्दुल्ला ने एक जनसभा में जया प्रदा का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा था कि 'हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है न कि अनारकली की।
No comments found. Be a first comment here!